कानपुर: कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित ओरियारा चौराहे पर स्थित न्यू अवतार मोटर्स में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शोरूम में खड़ी एक दर्जन से अधिक सीएनजी फिटेड कारें जलकर खाक हो गईं।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।