उन्नाव:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में उन्नाव जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र में विधायक श्रीकांत कटियार के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
यह कैंडल मार्च पटेल तिराहे से शुरू होकर नानामऊ चौराहे तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शहर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान विधायक कटियार ने प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च में ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपने आक्रोश को व्यक्त किया। शहरभर में इस कायराना हमले के खिलाफ गहरा आक्रोश और अद्भुत एकजुटता देखने को मिली। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति और देश की एकता का संदेश दिया।