UP Board Exam 10th Social Science Model Paper : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 07 मार्च यानी गुरुवार को कक्षा 10 का सामाजिक विषय का पेपर है। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं के सामाजिक विषय के सैंपल पेपर दिखाएंगे।
परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं। परीक्षा प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित होंगे। यह प्रश्न पत्र दो खण्डों ‘अ’ एवं ‘ब’ में विभाजित होगा। खण्ड ‘अ’ में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, जिनका उत्तर ओ०एम०आर० शीट पर दिया जाना होगा। ओ०एम०आर० शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात उसे काटे नहीं तथा इरेजर (Eraser) एवं व्हाइटनर (Whitener) आदि का प्रयोग न करें।
खण्ड ‘ब’ 50 अंकों का होगा। इसमें वर्णनात्मक-1, वर्णनात्मक-2 एवं मानचित्र सम्बन्धी दो प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित होंगे। दिये गये मानचित्र को उत्तरपुस्तिका में मजबूती के साथ संलग्न करना आवश्यक है। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिए जायेंगे। मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें…