हरदोई: नगर पालिका हरदोई की बोर्ड बैठक नगर पालिका सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने की। राज्यमंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल के निर्देश पर बोर्ड बैठक में नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव पास किए गए।
बोर्ड बैठक में पास किए गए प्रस्ताव के तहत अब शहर का सिनेमा चौराहा महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा, सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति भी लगाई जाएगी। जिंदपीर चौराहे को अब मदारा पासी चौक के नाम से जाना जाएगा और यहां पर मदारी पासी की मूर्ति लगाई जाएगी। लखनऊ चुंगी को अब अग्रसेन चौक के नाम से जाना जाएगा और यहां पर अग्रसेन की मूर्ति लगाई जाएगी। सोल्जर बोर्ड चौराहे पर शहीद सैनिक की मूर्ति लगेगी।