हरदोई। एसडीएम का आदेश साबित हो रहा हवा हवाई, मलाईदार कुर्सी छोड़ने को नहीं तैयार अधिकारी, विकास खंड टड़ियावां में तैनात राजस्व निरीक्षक रमाकांत गुप्ता का बीते एक मार्च सदर एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा ने किया था तबादला,
उनकी जगह रामकिशोर गौतम को सौंपी थी राजस्व निरीक्षक की जिम्मेदारी। आदेश को भी तत्काल लागू करने के थे निर्देश लेकिन एक सप्ताह बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहे जिम्मेदार अधिकारी।