लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। परिवहन मंत्री ने कहा- अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके अलावा दो शहरों के बीच भी इलेक्ट्रिक इंटर सिटी बसें चलाई जाएंगी। यातायात को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार परिवहन विभाग पर 1406.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट खर्च करेगी। इस बजट से मुख्य रूप से परिवहन विभाग के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
साथ ही इन बसों के रख-रखाव और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कुल 560 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही अन्य मदों पर भी रकम खर्च होगी। परिवहन विभाग को मिले बजट में 10 करोड़ रुपये विभाग के सारथी और वाहन पोर्टल, रियल टाइम शिकायत निवारण और सड़क सुरक्षा के लिए एआई आधारित डैशबोर्ड लगाने के लिए खर्च किए जाएंगे। यह रकम सड़क परिवहन, निदेशन व प्रशासन और विभागीय पोर्टल्स मद में व्यय की जाएगी।