जालौन: कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान मधुमक्खियों के हमले का दर्जनों ग्रामीण शिकार हो गए। घटना ग्राम घुसिया में हुई, जहां 70 वर्षीय लल्ला बेटी पत्नी जयराम कुशवाहा के शव को सोमवार दोपहर को जब श्मशान घाट की ओर ले जाया जा रहा था, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए।
घायलों में मृतका के पति जयराम कुशवाहा के अलावा संतोष चतुर्वेदी, ओमप्रकाश, राघवेन्द्र, विनय पटैरिया, महेन्द्र, अजय, जगदीश, मानसिंह और ब्रजेश सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।