आगरा: ताजमहल पर रील शूट करने पर नहीं लग पा रही रोक, रॉयल गेट पर डीओटी के गाइड ने विदेशियों के डांस का वीडियो कराया शूट, ताजमहल पर व्यावसायिक वीडियोग्राफी पर है सुप्रीम कोर्ट की रोक, रील बनाकर फेसबुक इंस्टा पर पोस्ट कर क्रिएटर कमाते हैं रकम,
रोक के बाद भी लोग करते हैं प्री वेडिंग शूट जबकि यह भी फोटोग्राफर का है व्यवसाय, ताजमहल पर लागू नियमों की ही नहीं है जिम्मेदारों को जानकारी, ताज में विदेशी ग्रुप का डांस करते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर।
ताजमहल में एक विदेशी ग्रुप ने डांस पर रील बनाकर नियमों को तार-तार कर दिया है। pic.twitter.com/luL2zI0UMX
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) November 19, 2024