Firozabad News: फिरोजाबाद में महाकुंभ से लौट रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया। सोधरा रोड पुल पर कार चालक को झपकी आने से कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
घायलों में गाजियाबाद के इंद्रपुरम काला पत्थर लाल बिल्डिंग निवासी अमन और नई दिल्ली गाजीपुर के 110 एच पॉकेट निवासी रमेशचंद्र, शशि कला, दीक्षा, कल्पेश्वरी और सुशीला शामिल हैं। सभी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार से वापस घर लौट रहे थे। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में चालक को झपकी आने के कारण हादसा होना सामने आया है। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।