आगरा : यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया, जिसमें आगरा के दो जाबाजों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है। इनमें से आगरा के राजीव अग्रवाल ने एक बार फिर UPSC में बाजी मारी है। राजीव पहले प्रयास में नायब तहसीलदार बन चुके थे। अब उन्होंने पांचवें प्रयास में यूपीएससी पास करके 103 रैंक हासिल की है।
UPSC द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। आगरा के किरावली के रहने वाले राजीव अग्रवाल ने एक बार फिर यूपीएससी में अपना परचम लहराया है। उन्होंने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 103वीं रैंक हासिल की है। इनके द्वारा अपने चौथे प्रयास में 269वीं रैंक प्राप्त की थी, जिसके आधार पर IRS (Income Tax) सेवा आवंटित हुई थी, जिसका वह वर्तमान में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पूर्व में वह भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी तथा जनपद मैनपुरी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। वर्तमान में वह बतौर IRS अंडर ट्रेनी हैं। वह नागपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। मंगलवार को 2023 की यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इसमें राजीव ने 103वीं रैंक हासिल की है।
बताते चलें कि राजीव की पत्नी अदिति सिंह आरबीएस कॉलेज में गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। राजीव अग्रवाल ने केएम पब्लिक स्कूल किरावली से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। उसके पश्चात दयालबाग शिक्षण संस्थान, आगरा से कंप्यूटर विज्ञान विषय में बीएससी ऑनर्स एवं एमएससी की डिग्री प्राप्त की है। नियमित सेवा में कार्यरत होते हुए उचित समय प्रबंधन एवं नियमित अध्ययन को वह अपनी सफलता का कारण मानते हैं।