Raebareli News: रायबरेली में विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का असर जिले भर में दिखने लगा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। हालात से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
एडीएम रायबरेली ने बताया कि जिले को 11 जोनों में बांटा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। सभी जोनों में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है, जो क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी बनाए रखेंगे। जिला प्रशासन ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए वे सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क करें, ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित हो सके।