लखनऊ: नूतन वर्ष के शुभावसार पर कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा प्रस्तावित हिन्दी भाषा की वेब सीरीज “लिव इन रिलेशनशिप” का धमाका सशक्त लेखक एवं निर्देशक विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा।
डीo ओo पीo राम कुमार चेन्नई , निर्देश के साथ मुख्य भूमिका में सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा निभाई जायेगी। इसका मुहूर्त 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा तथा इसका शूट भी शुरू किया जाएगा। कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ फिल्म्स, कमला निवास, कमलापुरम, सेवई रोड, खुजौली, स्टूडियो में किया जाना प्रस्तावित है।
इस फिल्म का निर्देशन का कार्य बेहद अनुभवी निर्देशक विजय कुमार श्रीवास्तव मुंबई के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी प्रबन्ध समिति की बैठक में दी गई। इस वेब सीरीज का शूट 2025 के दिन 15 जनवरी 2025 को कमला स्टूडियो कमलापुरम सोलर पैनल वाली बिल्डिंग निकट खुजौली चौराहा मोहनलाल गंज लखनऊ में किया जाना है।