Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ/पैर विसंगत है, ऐसे दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाने एवं कैलिपर्स उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 05 व 06 मार्च 2024 को 10.30 से 03 बजे तक तहसील सदर के लाभार्थियों के लिए विकास भवन परिसर मे व 07 मार्च को शेष लाभार्थियों के लिए स्पोर्ट स्टेडियम मे शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर के आयोजन की आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।