Realme ने पुष्टि की है कि वह इस महीने Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च करेगी। अब, स्मार्टफोन निर्माता ने आगामी स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी साझा की है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में फ्लैगशिप पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।
Realme 12 Pro Series 5G में दो मॉडल्स पेश किए जाएंगे, जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं। ये Series 5G होने वाली है। सीरीज के टीज से साफ हो गया है कि ये स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro से काफी हद तक डिजाइन शेयर करेगा।
पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ कंपनी ने कई कैमरा फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है, जिसमें Omnifocal Photography, सिनेमेटिक पोर्ट्रेट और 120X Zoom भी शामिल हैं। ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में Sony IMX890 OIS कैमरा देखने को मिलेगा।
बता दें कि अपने X अकाउंट पर किए एक पोस्ट में Realme ने 12 Pro Series 5G को सबमरीन ब्लू कलर में पेश किया है। हालांकि, किसी और कलर ऑप्शन की अभी तक जानकारी नहीं दी है। बता दें, Realme ने Realme 12 Pro सीरीज 5G के लिए लक्जरी घड़ी डिजाइन करने वाले ‘ओलिवियर सेवियो’ (Ollivier Savéo) के साथ कोलाबोरेट किया है।
टीज करने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि Realme 12 Pro Series को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, खबर लिखने तक, भारत में इस फोन की लांच डेट को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।