आपके आधार पर कोई और तो नहीं चला रहा SIM, ऐसे करें चेक

100 News Desk
3 Min Read

आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में काम करता है। ऐसे में एक आधार कार्ड पर कई SIM चल रहा होता है जिसके कारण कई बार इंसान के साथ धोखाधड़ी भी हो जाता है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कोई अन्य व्यक्ति एक सिम कार्ड खरीद लेता है और उसका इस्तेमाल करने लगता है। आपके साथ भी इस प्रकार की कोई घटना न हो और आप किसी मुसीबत में न फंसे इस लिए आज हम आपके लिए एक तगड़ा जुगाड़ लेकर आए है।

कैसे पता करें, आधार पर कितने SIM हैं चालू

आपको जानकारी के लिए बता दें हर व्यक्ति को उसके आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड्स की जानकारी देने के लिए भारत सरकार की ओर से संचार साथी पोर्टल की सुविधा पेश की गई है। इस सुविधा के तहत कोई भी व्यक्ति इस बात का पता लगा सकता है कि उसके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर्स चालू हैं, नीचे दिए गए चरण फालो करें……

  • आपको सबसे पहले अपने गूगल पर tafcop सर्च करना पड़ेगा।
  • फिर फर्स्ट में जो रिजल्ट सामने आएगा, उस पर टैप करना पड़ेगा या फिर आप सीधे किसी भी ब्राउजर पर tafcop.sancharsaathi.gov.in को ओपन कर सकते हैं.
  • इसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • दिए गए कैप्चा कोड को फिल करना होगा.
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
  • इस OTP को आपको खाली बॉक्स में फिल करना पड़ेगा.
  • इसके बाद आपके डिस्प्ले पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • इस पेज पर आपको Mobile Numbers Registered in Your Name के आगे 1,2 या 3 जैसे डिजिट्स लिखे हुए दिखाई देंगे.
  • इसी के साथ आपके नाम पर रजिस्टर्ड नंबर दिखाई देने लगेंगे.

अनजान नंबर नजर आये तो क्या करें?

आपको बता दें एक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर आप ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर दूरसंचार विभाग के इस पोर्टल पर आपको कोई ऐसा नंबर नजर आता है, जो आपके किसी परिवार वाले का नहीं है तो आप इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं।शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको कहीं और नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आपको इसी वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जिसे आप नहीं पहचानते हैं तो ऐसे हालात में आप Not My Number, Not Required जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल यहीं नहीं, किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए यूजर्स रिपोर्ट ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

- Advertisement -
TAGGED:
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
1 Comment