सीतापुर : जिला कारागार में बंद सपा के नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से 3 सपा नेताओं व रामपुर से आए आजम के करीबी ने उनसे मुलाकात की। डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मौजूद राजनीतिक बातचीत के साथ अन्य पहलुओं पर भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है। जेल में मुलाकात के दौरान सपा नेताओं ने जरूरी चीजें आजम को भेंट की है।
शनिवार की दोपहर रामपुर से आए 3 सपा नेताओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर आजम खां से मुलाकात की। आजम से मुलाकात करने वालों में रामपुर के अब्दुल रशीद, हिरासत खान सहित हाशिम खान शामिल हैं। इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सपा के कद्दावर नेता आज़म खान काफी करीब 10 महीने से सीतापुर जेल में बंद में है। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7-7 साल की सजा जुर्माने के साथ सुनाई थी। इसके बाद से रामपुर जेल प्रशासन ने आजम को सीतापुर जेल और बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया था।