UP News: यूपी के सीतापुर में एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी सामान्य इंसान नहीं बल्कि नागिन है और वो उसे कई बार काट चुकी है। अब ये अंधविश्वास है या फिर पत्नी से छुटकारा पाने का तरीका ये तो ये शख्स ही जाने, लेकिन ये मामला आज कल सीतापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है, हर रात नागिन बन जाने वाली पत्नी से प्रताड़ित होने वाला शख्स है मेराज।
सीतापुर के महमूदाबाद के मेराज का दावा है कि उसकी पत्नी नागिन है, और वो उसे रात में काटने का प्रयास करती है। एक दो बार वो उसे काट भी चुकी है। वो हर रात जाग कर बीताता है, क्योंकि उसके सोते ही उसकी पत्नी नागिन बनने लगती है। पूरी रात मानसिक प्रताड़ना में जीने वाला ये मेराज दिन में भी अपने घर की बजाए खेत-खलिहान में घूमते रहता है। उसने अपनी पत्नी के नागिन होने की शिकायत थाने तक में कर दी है। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मेराज ने आरोप लगाया है, जिसके बाद SDM ने भी मामले में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर आख्या देने का आदेश दिया है।