सीतापुर: दबंगों द्वारा स्कूल परिसर में घुसकर दो छात्रों के साथ सरेराह मारपीट और गाली गलौज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दबंग की करतूत का वीडियो भी सामने आया है। स्कूल परिसर में हुए इस विवाद के बाद प्रधानाध्यापक ने टीचरों के मिलकर मामले को शांत कराया। मामला पिसावा थाना इलाके का है। यहां थाना क्षेत्र के अनंतपुरा इलाके में स्थित स्वामी महेश गिरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 21 दिसंबर की दोपहर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी।
प्रधानाचार्य का आरोप है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉलेज परिसर में 4 दबंग रविंद्र सिंह, हिमांशु, पारुल कश्यप और विवेक शुक्ला कॉलेज परिसर में घुसकर उनके कॉलेज के छात्र विवेक और शुभम का कॉलर पड़कर परिसर में घसीटते हुए गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। कॉलेज परिसर में मारपीट की सूचना पर प्रधानाचार्य अपने टीचरों के साथ मौके पर पहुंचे तो इसके बाद दबंग खुद को घिरता देखकर मौके से फरार हो गए। इस पूरे मामले का किसी ने विडियो बना लिया। पुलिस ने मामले में तहरीर वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चारों दबंगो के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।