सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज विधानसभा से पांच बार विधायक रहे और पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ को मरणोपरांत ‘भारत गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। यह सम्मान दिल्ली के जनपद रोड स्थित इंपीरियल होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के सम्मान समारोह में उनके बेटे इरफान मलिक ने जब सम्मान ग्रहण किया, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावुक हो गया।
इरफान मलिक ने अपने पिता के जीवन को सलाम करते हुए कहा कि यह सम्मान डुमरियागंज की जनता का सम्मान है, जिन्होंने उन्हें अपने अटूट स्नेह और समर्थन से इस मुकाम तक पहुंचाया। इरफान मलिक ने कहा कि ‘भारत गौरव सम्मान’ उन महान लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट कार्य किए हैं और समाज में योगदान दिया है। यह सम्मान उन्हें उनकी उपलब्धियों और समाज के प्रति उनके योगदान के रूप में प्रदान किया गया है।