शाहजहांपुर स्वास्थ्य सेवाएं परखने के लिए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अभिलेखों का रखरखाव एवं साफ सफाई व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि आने वाले मरीजों का प्राथमिकता पर इलाज किया जाए और सभी आवश्यक दवाएं चिकित्सालय से ही दी जाए।
डीएम ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए मरीजों एवं तीमारदारों से चिकित्सीय व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर पहुंचकर दवाओं की एक्सपायरी डेट तथा दवा वितरण स्टॉक रजिस्टरों को चेक किया। रजिस्टर में पृष्ठ प्रमाणित एवं हस्ताक्षर न होने पर तथा दवाओं का डाटा कंप्यूटर में फीडिंग न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यह सभी कार्य पूर्ण करने हेतु तत्काल कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने किया मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण |
उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सक नियमित रूप से मरीजों के पास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। बेड सीट समय से बदलती रहे। अस्पताल में गंदगी न होने दी जाए, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव