शाहजहांपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाये गये सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, पुलिस प्रेक्षक राजीव रंजन एवं व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक ने रोजा मंडी समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेक्षकगणों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना हॉल की गहनतापूर्ण निरीक्षण किया।
प्रेक्षकगणों ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, बैरिकेडिंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा सहित आदि यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं को चेक करते हुये निर्देश दिये कि स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना हॉल से निर्धारित दूरी पर टॉवर स्थापित कर निरंतर निगरानी की जाये।
इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कक्ष को भी देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सीसीटीवी सुचारू रूप से निरंतर संचालित रहें। स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना सहित संपूर्ण परिसर में अग्नि सुरक्षा का प्रबन्ध करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष स्थिति हेतु उन्होंने सभी कक्षों के टीन शेड में छेदों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
![]() |
रोजा मंडी में बनाये गये स्ट्रांग रूम,आदि का डीईओ ने संबंधित के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा |
उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न कराया जायेगा। जनपद में 13 मई को मतदान एवं 4 जून को मतगणना होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव