शाहजहांपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024,
136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज में ईवीएम के कमीशनिंग कार्य हेतु चिन्हित कर कक्षो का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि बैरीकेडिग तथा सीसीटीवी का कार्य अच्छे ढंग से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुये साफ-सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
ई0वी0एम0 मशीनों का 13 अप्रैल को प्रथम रैण्डमाइजेशन के बाद चिन्हित किए गए जी०एफ० कॉलेज में विधानसभावार भंडारण किया जायेगा। विधानसभावार आवंटित कक्ष 131-कटरा कक्ष संख्या 01 व 02, 132-जलालाबाद कक्ष संख्या 11 व 12, 133-तिलहर कक्ष संख्या 04 व 05, 134-पुवायॉ (अ0जा0) कक्ष संख्या 25 व 26, 135-शाहजहाँपुर कक्ष संख्या 13 व 14 एवं 136-ददरौल कक्ष सं0 27 व 28 में भंडारण किया जाएगा।
136-ददरौल विधानसभा उप-निर्वाचन-2024 हेतु जी०एफ०कॉलेज में ही कक्ष संख्या 07, 08 व 10 में रखी जायेगी। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 तथा 136-ददरौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-निर्वाचन, 2024 से सम्बन्धित ई०वी०एम० मशीनों के कमीशनिंग का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जनार्दन