शाहजहांपुर: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने तहसील पुवायां में बल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय महानन्दपुर वि0ख0 क्षेत्र सिधौंली, प्राथमिक विद्यालय कोरोकुईया, सहकारी चीनी मिल पुवायां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टाह खुर्द कलां वि0ख0 क्षेत्र खुटार तथा कम्पोजिट विद्यालय नभीची बण्डा में ग्रामीणों से संवाद कर आगामी चुनाव में मतदान करने हेतु उन्हें जागरूक किया।
उन्होंने बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय नभीची बण्डा के बच्चों द्वारा स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये लोगो को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया।
डीएम ने ग्रामीणों से जनसंवाद के दौरान जागरूक करते हुये कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लें। किसी भी प्रलोभन या डराने धमकाने में न आएं, स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देने वाले, डराने धमकाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
डीएम ने कहा कि शराब बाँटना, पैसा देकर वोटर्स को बहकाना, वोटर्स को किसी प्रकार का प्रलोभन देना भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
युवा वर्ग को जागरूक करते हुये कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, सांप्रदायिक, आपसी सौहार्द खराब करने वाली पोस्ट न करें, और न ही किसी ऐसी पोस्ट पर टीका टिप्पणी करें। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से वोट डालने का अधिकार है, बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी बूथों पर व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है।
एसपी अशोक मीणा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि निरंतर सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, सांप्रदायिक, आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली अथवा जाति, धर्म, वर्ग, किसी भी धर्म विशेष को लेकर कोई पोस्ट न करें, और न ही किसी ऐसी पोस्ट पर टीका टिप्पणी करें। सोशल मीडिया पर साक्ष्य नहीं मिटा सकते है।
![]() |
आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु की अपील |
उन्होंने बताया कि अपराधिक प्रवत्ति तथा आपसी सौहार्द खराब करने वाले अराजकतत्वों पर निरंतर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, यदि ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन या डराने, धमकाने में बिल्कुल न आएं, यदि कोई ऐसा करता है तो तुरंत संबंधित थाने अथवा 1950 पर शिकयत दर्ज कराएं।
उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना मो0 नं0 9956454614 पर भी दी जा सकती है, शिकायतकर्ता का नाम व पता बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा अपने वोट का प्रयोग स्वतंत्र होकर, निष्पक्ष रूप से करें। पोलिंग डे पर वोटर्स अपना वोट डाल कर, भीड़ जमा न करें। आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका अनुपालन सभी को करना है।
सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहोल में चुनाव संपन्न करने में सभी अपना योगदान दें तथा आगामी त्योहारों एवं निर्वाचन के दृष्टिगत आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखें। इस दौरान उप जिलाधिकारी पुवायां, तहसीलदार, पुिलस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव