Shahjahanpur : ग्राम चौपाल में लोगों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

100 News Desk
3 Min Read

शाहजहांपुर : शनिवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जुझारपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मौजूद लोगों से जानकारी कर सत्यापन किया गया। जन चौपाल में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध कराये जा रहे हैं पानी के फायदों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से कहा कि पानी के प्रयोग का शुल्क अवश्य जमा करें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में समूह वार जानकारी ली। ग्राम पंचायत में सभी स्वयं समूह सक्रिय होने पर तथा उनके द्वारा अच्छे से कार्य करने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की।

ग्राम चौपाल
ग्राम चौपाल में लोगों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

चौपाल में आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना विभिन्न प्रकार के पेंशनें आदि योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्राउंड लेवल पर कम करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नमामि गंगे एवं जलापूर्ति ग्रामीण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जुझारपुर में 246.78 लाख रुपए की लागत से निर्माणधीन परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य को देखा और कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य की गति बढ़ांए।

 

ग्राम चौपाल में लोगों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ग्राम चौपाल में लोगों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

उन्होंने सोलर सिस्टम, जनरेटर, पंप हाउस का संचालन एवं पानी में क्लोरीन मिलने सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि परिसर को समतल कराया जाए। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन एवं पंप हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया। इससे पहले जिलाधिकारी ने पुवायां के किसान सहकारी मिल्स लिमिटेड के मरम्मत कार्य को भी देखा।

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
1 Comment
  • You’ve accomplished a fantastic job, and the material you’ve created is articulate and creative. However, you seem concerned about the prospect of presenting something that is deemed to be questionable. I believe you’ll be able to clean up this mess in a matter of minutes.

Leave a Reply

Exit mobile version