उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में अतरधनी से झरतेरा गांव तक निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है, जिससे सड़क की मजबूती को लेकर शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं।
स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम है और डामर की परत कई स्थानों पर पहले ही उखड़ने लगी है। इसके साथ ही बिना समतल मिट्टी के डामर बिछाए जाने से वर्षा ऋतु में जलभराव की संभावना को लेकर भी लोगों में आशंका है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माण स्थल पर इंजीनियरिंग निरीक्षण या गुणवत्ता जांच की कोई स्पष्ट व्यवस्था नजर नहीं आई, जिससे निगरानी की प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं।
गांववासियों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है और चेताया है कि यदि जल्द आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो वे जनहित में आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जांच दल जल्द ही निर्माण स्थल का निरीक्षण करेगा और यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय जनता की मांग है कि निर्माण कार्य में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और सरकारी संसाधनों का सदुपयोग हो, ताकि विकास कार्यों से आम जनता को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त हो सके।