शाहजहांपुर: थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक वकील के घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में वकील समेत उनके परिवार के 3 लोग घायल हो गए। घटना कुतुआपुर पश्चिमी गांव की है, जहां के निवासी जयेंद्र पाल वकील हैं और उनका गांव के ही ध्रुवपाल से पुराना विवाद चल रहा था।
आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर अधिवक्ता के घर में घुसकर गाली-गलौज की और विरोध करने पर हमला कर दिया। हमले में जयेंद्र पाल समेत उनके परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए। घटना को लेकर पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने फायरिंग भी की, हालांकि गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचने के लिए निकला, तो आरोपियों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में परिवार के लोगों को पैसों का लालच देकर कराया धर्मांतरण, आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को सुरक्षित किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।