शाहजहांपुर : मेडिकल कॉलेज में अचानक से पाइप लाइन से फर्मलीन गैस लीक हो गई। गैस लीक होने के बाद इसकी दुर्गंध आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। गैस लेने के बाद अस्पताल में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया।
इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने मौत से इनकार किया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में पानी की छिड़काव किया। करीब डेढ़ घंटे बाद मेडिकल कॉलेज में स्थिति सामान्य हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान एक मरीज मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि भगदड़ से उसकी मरीज की जान गई है। डीएम और प्राचार्य ने किसी भी मौत से इनकार किया है। डीएम का कहना है कि जिस मरीज की भगदड़ से मौत बताई जा रही है उसके फेफड़े पहले से ही खराब थे। फिर भी लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी।