सहारनपुर: देवबंद क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की पूरी इमारत ढह गई और शवों के चीथड़े 150 मीटर दूर तक जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट की आवाज़ 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फैक्ट्री में विस्फोट के समय 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला प्रशासन की टीम, जिसमें जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी भी शामिल हैं, मौके पर मौजूद रही।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस था, लेकिन फिर भी विस्फोट के कारणों की गहन जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है।