रामपुर. फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा को चुनाव आचार संहिता उलंघन के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है। जयाप्रदा पर आरोप था कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने स्वार कोतवाली क्षेत्र में सड़क का उद्घटान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पड़ वायरल हुआ। उसी वीडियो का संज्ञान लेने के बाद तत्कालीन उड़न दस्ते के मजिस्ट्रेट ने कोतवाली स्वार में आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज कराया था।
रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में यह मामला चल रहा था। सबूतों के अभाव में कोर्ट ने जयाप्रदा नाहटा को बाइज्जत बरी कर दिया। रामपुर कोर्ट से बरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि 2019 में जब में चुनाव लड़ रही थी तब मेरे ऊपर एलिगेशन लगाया कि मैने आचार संहिता का उलंघन किया। मेरा एक फेक वीडियो रिलीज करके वायरल किया।
उसी मामले में मेरे ऊपर केस चल रहा था। अदालत ने सब कुछ देखने के बाद फेक वीडियो में कोई भी एविडेंस नही पाया और साबित हो गया कि मैं दोषी नहीं हूं। मैं निर्दोष हूं और माननीय अदालत के फैसले का सम्मान करती हूं। जयप्रदा ने कहा कि जब तक वे जिंदा है वह गलत काम नहीं करेंगी। मैं अपने हेल्थ की वजह से केस के कुछ डेट पर नहीं आ पाई। मैं अपने रामपुर वासियों की दुआ की वजह से बरी हुआ हूं।
जयप्रदा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। लोग मुझे रामपुर आने से रोकना चाहते थे। साजिश रचकर मुझे चुनाव लड़ाने से रोकने की कोशिश की गई। रामपुर मेरा दूसरा घर है। मैं लोगों के प्यार के लिए काम करूंगी। बार-बार रामपुर आती रहूंगी और जब चुनाव लड़ा जाएगा मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगी।