रायबरेली: रायबरेली में परिवहन विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, जहां डग्गामार वाहनों की अनदेखी के चलते हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बुधवार, 9 अप्रैल 2025 का है, जब शाम करीब 4 बजे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे से सवारी लेकर निकली एक तेज रफ्तार मैजिक लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर चलते हुए भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से एक जेसीबी में जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों में महिला, पुरुष और कुछ बच्चे शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया है।
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मैजिक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डग्गामार वाहनों की बढ़ती संख्या और उन पर नकेल कसने में प्रशासन की निष्क्रियता ऐसे हादसों की बड़ी वजह बन रही है। घटना ने एक बार फिर जिले में परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।