रायबरेली: रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के खैरानी पहाड़गढ़ गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की गैरमौजूदगी में एक महिला अपने प्रेमी के साथ दो बच्चों को लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार राजस्थान में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
जितेंद्र को जब अपनी पत्नी रीता देवी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिली तो उसने फोन पर रीता से इस बारे में बातचीत की कोशिश की। लेकिन रीता ने न केवल बात करने से इनकार किया, बल्कि उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। रीता ने फोन पर कहा कि उसका प्रेमी बहुत दबंग है।
अगले ही दिन रीता दोनों बच्चों को लेकर अपने प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई। जब जितेंद्र की मां ने उसे यह खबर दी तो वह तुरंत राजस्थान से अपने गांव लौटा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि “मैं बाहर मेहनत-मजदूरी करता हूं ताकि घर का खर्च चले, लेकिन पत्नी ने मेरे भरोसे को तोड़ दिया। मेरे दोनों बच्चे भी साथ ले गई है। मुझे इंसाफ चाहिए।” पुलिस मामले की जांच में जुटी है।