रायबरेली:- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलिया कोट निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आशीष यादव ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होती देख परिजन उसे पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भदोखर थाना क्षेत्र स्थित एम्स रेफर कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान आशीष यादव की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि यदि इस संबंध में कोई शिकायती पत्र प्राप्त होता है, तो जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।