पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। ताजा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हरिपुर रेंज से गुजरने वाले मार्ग का बताया जा रहा है, जहां कार सवारों का आमना-सामना बाघ से हुआ है।
हाल ही में बाघ की चहलकदमी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो PTR की हरिपुर रेंज से गुजरने वाले धनाराघाट मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अचानक कार सवारों का आमना सामना एक बाघ से हो जाता है। ऐसे में कार चालक गाड़ी को थोड़ा पीछे लेता है और बाघ के जाने का इंतजार करने लगता है।
वहीं कार में सवार किसी अन्य व्यक्ति ने पूरे मामले का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बीते वर्षों में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय TX2 अवॉर्ड के साथ ही साथ CATS अवॉर्ड भी मिला है। यह टाइगर रिजर्व बाघों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है।
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व 730 वर्ग किमी में फैला एक विशाल जंगल है। ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की अलग-अलग रेंज में से कई प्रमुख मार्ग गुज़रते हैं। अधिकांश मार्ग कोर फ़ॉरेस्ट एरिया के भीतर के हैं। इन मार्गों पर आवाजाही को लेकर कोई सख्त नियम भी नहीं हैं। यही कारण है कि आए दिन इन सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों का आमना सामना जंगली जानवरों से हो जाता है।
मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वीडियो देख कर स्पष्ट नहीं बताया जा सकता कि वीडियो पीलीभीत का है या नहीं। वीडियो की जांच कराई जाएगी। वहीं राहगीरों से भी अपील है कि वन क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों पर गति धीमी रखें और वन्यजीवों से उचित दूरी बनाएं।