MP: मध्य प्रदेश में सागर के प्राचीन गढ़पहरा किले में बीते दिनों एडल्ट एक्ट्रेस व मॉडल रेशमी नायर (Reshmi Nair) ने अश्लील फोटो शूट कराया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वह गढ़पहरा पहुंची थीं। आरोप है कि रेशमी ने यहां रंगमहल में अर्धनग्न फोटो खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस पर हिंदू संगठनों पर आपत्ति जताई है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंप रेशमी नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
मॉडल ने अर्धनग्न होकर किया फोटो शूट
आपको बता दें कि गढ़पहरा किला परिसर में दो प्रसिद्ध देव हनुमान जी और अनगढ़ देवी जी के मंदिर भी हैं। अभी तक इस मॉडल ने जितने सामान्य, अर्धनग्न और नग्न फोटो पोस्ट किए हैं, उनमें ज्यादातर शीशमहल, बारादरी और रंगमहल में शूट किए गए हैं। नीचे वेब स्टोरी में सिर्फ सामान्य फोटो ही दिए गए हैं शेष बहुत ज्यादा अश्लील हैं।
एसपी को ज्ञापन सौंप Reshmi Nair के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग
शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि रेशमी नायर (Reshmi Nair) ने मंदिर परिसर के पास किला परिसर में अश्लील फोटो शूट कराया जो निंदनीय है। इससे सनातन प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं। परिसर में ऐसा कृत्य करना उचित नहीं है। एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में शिवसेना ने कहा कि अश्लीलता परोसने, सागर की संस्कृति, हिंदू संस्कृति, सनातन संस्कृति पर प्रहार करने वाले ऐसी फिल्में सागर के किसी भी कोने में प्रदर्शित नहीं की जाएंगी। अगर जल्द ही रेशमी नायर और उनके साथियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है तो बुंदेलखंड समेत सागर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।