नेशनल डेस्कः ईडी की जांच के दायरे में अब बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी, कॉमेडियन कपिल शर्मा और हिना खान का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी ने बुधवार को महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को नोटिस भेज कर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। जिस पर रणबीर कपूर ने ED से दो हफ्ते का समय मांगा है।
वहीं अधिकारियों ने कहा कि तलब किए जाने वाले नए तीन अभिनेताओं को अलग-अलग तारीखों पर एजेंसी के रायपुर दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। एजेंसी धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज करेगी और ऐप प्रमोटरों द्वारा कथित तौर पर उन्हें किए गए भुगतान के तरीके को समझने की कोशिश करेगी। यानी इस मामले में इन अभिनेताओं को अभी किसी भी लिहाज से आरोपी नहीं बनाया जा सकता है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी के महीने में शादी रचाई थी। अपनी शादी में उसने रणबीर समेत कई सितारों को बुलाया था। सितारों ने उसकी शादी में परफॉर्म भी किया था। सौरभ पर स्टार्स को हवाला के जरिए पैसे देने का आरोप है। वहीं जो पेमेंट मिली उसी को लेकर ED पूछताछ करना चाहती है। बताया जाता है कि सौरभ ने दुबई में शादी की थी, जिसमें उसने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किया था।