मेरठ: सरेआम एक बुजुर्ग पर गालियों की बौछार करने वाले दरोगा को आखिरकार पुलिस विभाग ने कार्रवाई की चपेट में ले लिया। वायरल वीडियो में गालियां खा रहे उदयभान शर्मा जी, कोई आम नागरिक नहीं बल्कि मेरठ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वे 15 वर्षों तक ADGC (राजस्व) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
घटना के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ इस व्यवहार को लेकर वकील समाज में रोष व्याप्त है।
वकील समुदाय ने इसे अधिवक्ता सम्मान और पुलिस जवाबदेही से जुड़ा मामला बताया है और विभागीय जांच के बाद आगे की सख्त कार्रवाई होगी।