लखनऊ. योगी सरकार ने महिला आयोग का गठन कर दिया है। इसमें बबीता चौहान को अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और गोरखपुर की चारू चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ की पोस्टर गर्ल डॉ प्रियंका मौर्या और रालोद की मनीषा अहलावत को सदस्य बनाया गया है। आयोग में 25 सदस्य बनाए गए हैं। अपर्णा यादव को मिली इस जिम्मेदारी को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं।
दरअसल 2017 में अपर्णा सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थी, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रीताबहुगुणा जोशी ने हरा दिया था इसके बाद अपर्णा ने 2022 में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। तब चर्चा थी कि वे फिर से चुनावी मैदान में आएंगी। हालांकि अपर्णा अक्सर यही कहती रहीं कि पार्टी उन्हें जो मौका देगी वह उस पर काम करेंगी।
सदस्यो में लखनऊ से अंजू प्रजापति, डॉ प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, एकता सिंह, मेरठ से हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत, कानपुर से पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, बिजनौर से अवनि सिंह, संगीता जैन, बलिया से सुनीता श्रीवास्तव, झांसी से अनुपमा सिंह, खीरी से सुजीता कुमार, अलीगढ़ से मीना कुमारी, मिर्जापुर से नीलम प्रभात, जौनपुर से गीता बिंद, प्रयागराज से गीता विश्वकर्मा, बरेली से पुष्पा पांडेय, रामपुर से सुनीता सैनी, ललितपुर से अर्चना पटेल, संतकबीरनगर से जनकनंदिनी, कौशांबी से प्रतिमा कुशवाह, कासगंज से रेणु गौर, सहारनपुर से सपना कश्यप के नाम शामिल हैं।