वृंदावन : पीड़ित युवती का आरोप है कि सुंदरम राजपूत ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करके संत प्रेमानंद महाराज से एकांतित दर्शन कराने के बहाने उसे आगरा से वृंदावन बुला लिया. जहां आरोपी युवक उसे एक गेस्टहाउस में ले गया..
जहां उसने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुराचार कर दिया. युवती की तहरीर वृन्दावन पुलिस ने वृन्दावन के निवासी आरोपी युवक सुंदरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.