IPS Sudhir Saxena, MP DGP: यह कहानी है मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना और उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना (IPS Sonakshi Saxena) की. दोनों ही मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. इनदिनों दोनों काफी चर्चा में हैं. असल में 30 नवंबर को डीजीपी सुधीर सक्सेना रिटायर हो रहे हैं.
इस दौरान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडयिम में उनको समारोहपूर्वक विदाई दी जानी है. जिसमें सुधीर सक्सेना को उनकी डीसीपी (DCP) बेटी सोनाक्षी सक्सेना भी सलामी देंगी. मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब डीजीपी पिता (DGP) को उसकी आईपीएस बेटी फेयरवेल परेड में सलामी देगी.