लखनऊ: अवधी फीचर फिल्म “गांव की छोरी” जिसकी समय सीमा 02 घंटा 20 मिनट निर्धारित किया जाएगा, इस फिल्म के लेखक श्री इरशाद अहमद खान जी तथा अपनी प्रतिभा से श्री संतोष कुमार जी द्वारा सजाया जा रहा है और इस के निर्माता श्री कुणाल श्रीवास्तव एवम श्री जीत रस्तोगी जी हैं।
“गांव की छोरी” अवधी भाषा की फीचर फिल्म का शुभ मुहूर्त कमला स्टूडियो, कमला निवास, कमलापुरम, सेवईं रोड, सोलर पैनल वाली बिल्डिंग, निकट खुजौली चौराहा, लखनऊ में दिनांक 14/07/2025 को अपराह्न एक बजकर पैंतालीस मिनिट पर सम्पादित किया जाएगा।