लखनऊ: इस त्यौहार पर आपकी शिकायत पर भी मिलावटखोरों पर कार्रवाई हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001805533 और व्हाट्सएप नंबर 9793429747 व 8756128434 जारी किया है। यहां फोन करने वालों की पहचान किसी को नहीं बताई जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के विशेष अभियान में 4621 निरीक्षण, 2085 छापे और 2853 नमूनों की जांच में ₹3.88 करोड़ की मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई है। बाजार से खरीदी गई मिठाई का स्वाद अजीब लगे, पनीर से गंध आए या खोया देखने में ही सही ना लगे तो अब चुप न रहें।
योगी सरकार ने तय किया है, कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। और जनता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी। बस एक फोन या व्हाट्सएप संदेश से मिलावटखोरों तक सरकार का शिकंजा पहुंच जाएगा। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों पर योगी सरकार ने शिकंजा कस दिया है।