शाहाबाद/हरदोई। क्षेत्र के ग्राम करसुआ ग्रट में एक दलित महिला ने गांव के दबंगों पर उसके दरवाजे के सामने रास्ते में दीवार बना लेने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम करसूआ ग्रांट निवासी दीपमाला पुत्री मलखान ने बताया उसके गांव के सत्य प्रकाश, सुहालाल, सूरज, रामबक्श पुत्रगण जगन्नाथ ने गंगासिंह पुत्र सत्यप्रकाश ने उसके निकास के सामने खजड़े पर दीवार खड़ी कर ली है।
विरोध करने पर विपक्षियों ने उसे व उसके भाई को जाति सूचक गाली गलौज किया मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।जबकि उसके द्वारा 14 मई को दीवार बनाए जाने की योजना के विरोध में उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिसके फलस्वरूप विपक्षियों ने दीवार उठा कर उसके निकास को बंद कर दिया है।उसने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर सुरक्षा और दीवार हटवाने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर