लखनऊ: यूपी के निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के दो ठिकानों पर बयान दर्ज करवाने के लिए भेजा जा चुका है नोटिस परंतु अभी विजिलेंस के सामने नहीं हुए पेश, विजिलेंस अगले सप्ताह इस मामले को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की कर रही है तैयारी,
एसआईटी ने जेल में बंद निकांत जैन के दर्ज किए हैं बयान, शासन ने 21 मार्च को निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के खिलाफ खुली जांच के दिए थे आदेश, प्राप्त आदेश के अनुसार उनकी संपत्तियां आय एवं निवेश का ब्यौरा जुटाने के बाद उसके संबंध में पड़ताल के लिए दो ठिकानों पर दिया है नोटिस, अगर अभिषेक प्रकाश नहीं होंगे पेश तो विजिलेंस जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर शासन को सौंप देगा।