लखनऊ: अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन विभाग लखनऊ से अयोध्या के लिए 20 नई बसें शुरू करने वाला है। बसों का संचालन चारबाग बस अड्डा, आलमबाग बस टर्मिनल, कैसरबाग बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन से होगा। इन बसों को अयोध्या दर्शन के नाम से चलाया जाएगा। इसके लिए चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाने का काम शुरू हो गया है।
इसके अलावा बसों की समय सारिणी भी तैयार करने को बोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस का संचालन इसी सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन से आने वाले लोगों के लिए अयोध्या दर्शन बस सेवा बेहतर विकल्प है।
उन्होंने बताया कि बसों की समय सारणी ट्रेनों के संचालन के हिसाब से होगी। ऐसे में यात्रियों को बसा के ज्यादा इंतजार न करना पड़े और निगम को भी तुरंत यात्री मिल जाए। 20 साधारण बसों के अलावा परिवहन निगम में एसी बसों की संख्या भी बढ़ेगी। पिछले दिनों विधायकों को निगम के बसों से अयोध्या ले जाया गया था। इस सुविधा को देखने के बाद सीएम ने अधिकारियों से बसों की संख्या बढ़ाने को कहा है।
बताया जा रहा है कि इसका पैसा भी परिवहन निगम को शासन की तरफ से मिलेगा। इसमें बड़ी संख्या वोल्बो बसों की होगी। क्योंकि विधायक उन्हीं बसों से अयोध्या गए थे। इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधे एसी बस का संचालन किया जाएगा। दो एसी बस लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या जाएंगी।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय परीक्षा कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन, 2 टोल फ्री नंबर भी किए गए जारी
दरअसल, अयोध्या जाने के लिए कई जगह से अभी सीधी फ्लाइट नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट आना पड़ रहा है। यहां से उनको निजी गाड़ी या बस अड्डे तक जाकर गाड़ी पकड़नी पड़ रही है। ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि जल्द ही अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किया जाएगा।