लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियों सवार दबंग फ्री में तेल डलवाने पहुंच गए। सेल्समैन के मना करने पर दबंगों ने गाली गलौच करते हुए धमकी दी कि चाकू से गर्दन काट दूंगा। पंप मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार सेक्टर 5 रमजान नगर मे किराए पर रहता है।
उसने पुलिस को बताया कि भारत पेट्रोलियम के वृंदावन पंप पर मैनेजर है। 2 जनवरी की रात वह अपने पेट्रोल पंप बीपी वृंदावन क्टर-6A पर ड्यूटी में था। उसी समय मोहित रंजन निवासी रथीनद्र नगर तेलीबाग अपनी स्कॉर्पियों यूपी32 जीए 0861 से अपने दोस्त अशोक सिंह के साथ पेट्रोल पंप आए और पंप पर तैनात सेल्समैन से फ्री में डीजल डालने को बोला। जब सेल्समैन ने मना किया तो दोनों व्यक्ति गाडी के अंदर से ही सेल्समैन को धमकी देते हुए गाली गलौज करने लगे।
उसने बताया कि पंप पर मौजूद अन्य सेल्समैन द्वारा विरोध किया गया तो मोहित रंजन अपनी गाड़ी से आफिस के सामने गाड़ी खड़ी कर उसे भी गाड़ी से निकलकर गाली देने लगा। अशोक सिंह गाड़ी के अंदर ही बैठा था। गाली का विरोध किया गया तो धमकी देने लगा कि चाकू से गर्दन काट दूंगा। पहले भी मोहित रंजन व अशोक सिंह द्वारा पेट्रोल पंप आकर सेल्समैन के साथ गाली गलौज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो फुटेज उनके पास उपलब्ध है, जिसे जरुरत पड़ने पर साक्ष्य के रुप में उपलब्ध करा सकता हूं।