लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लि0, लखनऊ जोकि एक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित कम्पनी है द्वारा नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर “अवध रत्न” (Awadh Ratna award) नामक अवधी सम्मान समारोह किया जाना प्रस्तावित है।
इस सम्मान समारोह में अवधी फिल्म जगत एवम रंग मंच से जुड़े 151 बंधुओं को सम्मानित किए जाने की योजना बनाई गई है, यह कार्यक्रम कमला स्टूडियो, कमलापुरम, लखनऊ में होगा। कृपया इच्छुक बन्धु अपनी प्रोफाइल और एक फोटो 9236057886, 8429373989 नम्बर पर प्रेषित कर सकते हैं।
![]() |
कमला प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ द्वारा कमलापुरम में किया गया हालिया सम्मान समारोह |