शाहजहांपुर : गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर्स को इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सीलिंग स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट, वोटर वेरिफिएबल पेपर, ऑडिट ट्रेलर को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण दिया गया।
ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाये आदि की विधिवत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गयी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों व कार्मिकों की जिज्ञासाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स सही प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करें। मास्टर ट्रेनर्स मानसिक रूप से तैयार रहकर अच्छे ढंग से प्रशिक्षण ग्रहण करें, तभी दूसरों को सही प्रकार से प्रशिक्षण दे पाएंगे। कोई चीज समझ में न आए तो उसे ठीक से सम्बंधित से वार्ता कर समझ लें। ईवीएम मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
![]() |
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न |
उन्होंने कहा कि मतदान को निर्विघ्न सुचितापूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न करना सभी का नैतिक दायित्व है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे टेनर्स अन्य कार्मिकों को भी प्रशिक्षण देंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, ट्रेनर व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनर्स मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव