कन्नौज. कन्नौज में दूसरी शादी रचाने के लिये पति ने अनोखा खेल खेला। पहले झगड़ा कर पत्नी को मायके भेजा, फिर उसे मृत दिखाकर गुपचुप दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस में जाने की धमकी दी । बौखलाये पति ने एक और जुल्म पत्नी पर ढाया। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोपी पति ने बाकायदा जिन्दा पत्नी कि मौत पर दुख जताते और पितृ पक्ष में उसका श्राद्ध कराते हुये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
दूसरी शादी के लिये पत्नी को मरा दिखाने की साजिश का यह मामला कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय गांव का है। यहां के पवन पटेल ने साल 2009 में कानपुर की पूजा कटियार से शादी की थी। शादी के बाद दोनों से दो बेटे भी जन्मे करीब दो साल पहले पूजा को पति के किसी दूसरी महिला से संबंध होने की जानकारी मिली। इसको लेकर उसका पति से झगड़ा हुआ। पूजा अपने दोनों बेटों को लेकर कानपुर के गोविंदा नगर स्थित मायके जाकर रहने लगी।
पत्नी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पवन ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया और प्रेमिका के परिजनों को पूरी तरह पत्नी की मौत को लेकर भरोसा दिलाया। इसी बीच कुछ दिन गमी मनाकर गुपचुप दूसरी शादी रचा ली। कुछ दिन पहले पितृ पक्ष पर पवन ने पहली पत्नी का बाकायदा श्राद्ध किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो जैसे ही कानपुर मायके मे रह रही पहली पत्नी पूजा को मिला तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। पूजा का आरोप है कि पति पवन ने बुधवार को स्कूल से लौटते वक्त दोनों बेटों को भी गायब करवा दिया। पीड़िता ने बेटों को वापस पाने और पति पर कार्रवाई के लिये एसपी से गुहार लगाई है।