झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग से 15 नवंबर को 10 बच्चे जिंदा जल गए थे। 26 नवंबर तक कुल 18 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है। साथ ही 3 अन्य जिम्मेदारों को सस्पेंड किया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार दोपहर यह फैसला लिया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटाकर उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सचिन माहुर को आरोप पत्र देकर जवाब मांगा गया है।इसके अलावा कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सुनीता राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कॉलेज में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉक्टर कुलदीप चंदेल व विद्युत प्रभारी अधिकारी को आरोप पत्र देकर झांसी के मण्डलायुक्त को उनकी भूमिका की जांच सौंपी गयी है।