Hathras Accident: हाथरस में एक टेंपो का पहिया निकल गया, जिससे टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो में बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तीन सवारियां भी घायल हुई हैं। मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भ हाथरस में हसायन थाना क्षेत्र के नगला उदैया निवासी कैलाशी देवी (48) पत्नी राजबहादुर टेंपो में बैठकर सिकंदरराऊ आ रही थीं। टेंपो पुरदिलनगर रोड पर सिकंद्राराऊ कस्बे के नजदीक पहुंचा तो अचानक इसका अगला पहिया निकल गया। इससे टेंपो पलट गया। टेंपो पलटने से तीन सवारियां मामूली रूप से घायल हो गईं।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव वहीं कैलाशी देवी की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहीं सूचना पर एसडीएम और सीओ सिकन्दराराऊ मौके पर पहुंच गए। कैलाशी देवी को सीएचसी भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने कैलाशदेवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।